Pareshani Aati Hai To Dil Dahla Jati Hai || परेशानी आती है तो दिल दहला जाती है

 

ये सत्य है ,परेशानी आती है तो दिल दहला जाती है 

शूरवीर होते हैं ,जो कठिनाईयों में संयम नहीं खोते 

पल पल घबराते नहीं ,मन को विचलित नहीं करते 

चित्त को करते स्थिर ,सोचते हैं इससे पार हो जायेंगे  

थोड़ा शांत हो विचारें, तो समाधान भी कर जायेंगे

सीना ठोंक के कह देते हैं छोड़ो कोई बात नहीं है 

बुरे दिन गर आये हैं तो अच्छे दिन भी जरूर आएंगे 

रखते साहस अंधियारों को चीर के आगे बढ़ने की 

करते हैं दम्भ वो,दिए की तरह रौशनी दिखाने की 

बाधाओं का करते सामना, कभी भयभीत नहीं होते 

बन जाते हैं पथिक ,तनिक थकते नहीं ,रुकते नहीं 

ढूंढ़ते नित राह नयी,चाहे जितनी आती रहें अड़चनें 

कदम रुकते नहीं उनके, चाहे कितनी हो मुश्किलें 

खुद को भी सँभालते हैं ,औरों को भी दिशा दिखाते 

चलते ही रहते हैं निरन्तर तनिक करते नहीं विश्राम 

कभी मार्ग में फूल मिले ,कभी काँटों से हुआ सामना 

पग पग बढ़ते ही जाते  ,नहीं सीखा विपदा से हारना 

बचा ही लेते हैं खुद को ,टूटकर छिन्न भिन्न नहीं होते 

शूरवीर होते हैं , जो कठिनाईयों में संयम नहीं खोते 

धन्यवाद 

सुनीता 

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post