About Us
नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों ,
मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ की आप merikalam-01 blog पर आये।
मेरा नाम सुनीता श्रीवास्तवा है ,मैंने Graduation किया है और Computer में डिप्लोमा भी किया है ,मुझे कवितायेँ लिखने का बचपन से ही बहुत शौक है। मैं बचपन में भी कवितायेँ और Other Articles लिखा करती थी और तब येअखबार में Publish होता था ,मगर आज ऑनलाइन का Time है तो सोचा ,आपसे भी अपने मन की बातें अपने कविताओं के माध्यम से आपको शेयर करूँ।
आपको मेरे ब्लॉग पर अलग अलग विषयों पर हिंदी में कवितायेँ मिलेंगी जो कभी आपको प्रेरित करेंगी ,कभी गुदगुदाएंगी।
नोट --आप सभी पाठकों से सादर अनुरोध है किसी भी परिस्थिति में किसी भी गतिविधि के लिए इन कविताओं को कॉपी ना करें ,यदि आपमें से किसी को भी इस कविताओं के लिए रुचि है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं,कृपया लेखक के अनुमति के बिना कोई भी सामग्री कहीं और प्रकाशित ना करें ...
अगर आप मुझसे कोई भी सवाल करना चाहते हो तो आप मुझे मेरे mail id -sunita .srivastava 88 @yahoo .com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
धन्यवाद् 🙏
सुनीता श्रीवास्तवा