Jimmedariyan || जिम्मेदारियां
खुद के लिए बचाना भूल जाते है ,
जो सबको खिलाना जानते हैं ,
वो अक्सर खुद खाना भूल जाते है।
किसको क्या चाहिए ,कब चाहिए ,
सब कुछ याद रहता है उन्हें ,
खुद को क्या अच्छा लगता है,
ये अक्सर बताना भूल जाते हैं।
सूरज से भी पहले उठ जाना ,
सबको सुला केअपने बिस्तर पर जाना
जो भी हो ,जैसा भी होता हो ,
सबसे रिश्ता निभाना जानते हैं
ये कहानी है उन सब लोगों की ,
जो सबकी जिम्मेदारी उठाना जानते हैं
धन्यवाद
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post