Hamare Annadata || हमारे अन्नदाता

 


बेपनाह मेहनत करते हैं वो, 

अन्नदाता कहलाते हैं जो 

सुबह सबेरे खेतों में जाके अन्न फल उगाते हैं। 

कड़ी धुप हो या हो बारिश, या कंपकंपाती ठण्ड 

ना रुकते हैं ना थकते हैं ,ना ही कभी आराम फरमाते हैं। 

बहुत कठिन है इनका जीवन ,संघर्षों से भरा हुआ 

ना कूलर ना एयर कंडीशन रूम ,फिर भी नहीं घबराते हैं। 

इनका पसीना कड़ी धुप में बहता है 

तभी हमारा घर अनाजों से भरता है 

इनके त्याग और मेहनत की ही बदौलत ,

हम सब  रोटी चावल फल सब्जी चैन से  खा पाते  हैं। 

बेपनाह मेहनत करते हैं वो 

अन्नदाता कहलाते हैं जो  



धन्यवाद् 
सुनीता श्रीवास्तवा 


कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post