Kahte Hain Jise Hum Bhagwaan || कहते हैं जिसे हम भगवान)
सिर्फ महसूस भर कर लेने से मिल जाती हिम्मत
हैं जाने उनके कितने नाम ,कहते हैं जिसे हम भगवान
कोई बोले अल्लाह ,कोई बोले इशू ,कोई परवर दीगार
वो जो है इस जिंदगी का सार , पूजता है जिसे सारा संसार
हर दिल में ,हर घर में है वो ,अलग अलग रूपों में
करते है सब उनका गुड़गान ,है वो बलवानो से भी बलवान
हैं जाने उनके कितने नाम ,कहते हैं जिसे हम भगवान
सबके बिगड़े काम बनाये ,दुनिया में दाता कहलाये
भूखों को भोजन ,रोतों को देता है मुस्कान
हैं जाने उनके कितने नाम ,कहते हैं जिसे हम भगवान
धन्यवाद्
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post