Sapnon Ke Peeche Bhagna Padta Hai || सपनों के पीछे भागना पड़ता है



सोना और सोये रहना सबको अच्छा  लगता है 

मगर जीवन में कुछ पाना है तो।

ज्यादा सोना त्यागना पड़ता है। 

अपना आलस त्याग के ,अपनी चादर दूर हटा के ,

अपने सपनों के पीछे भागना पड़ता है। 

आज दो कदम चले ,पर कुछ नहीं हुआ ,

तो कल को चार कदम आगे डालना पड़ता है. 

कल कर लेंगे ,कल देख लेंगे ,इससे कुछ नहीं होगा। 

कल अच्छा हो , इसलिए आज को बेहतर बनाना पड़ता है 

धन्यवाद् 

सुनीता श्रीवास्तवा 


 

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post