Hamara Jeevan Bahut Jyada Badal Jata Hai II हमारा जीवन बहुत ज्यादा बदल जाता है
जब कोई हमसफ़र छोड़कर चला जाता है
हमारा जीवन बहुत ज्यादा बदल जाता है
सुबह सबेरे उठ के कोई चाय नहीं मांगता
बाथरूम में पानी गरम हुआ या नहीं हुआ
यूँ चिढ के अब कोई आवाज नहीं लगाता
गीले तौलिये बिस्तर पर नहीं मिला करते
नाश्ते में क्या बनाया है ,कोई नहीं पूछता
अब तो कुछ भी बन जाता है हम खा लेते हैं
अब हम खुल के हँसते नहीं ,मुस्कुरा लेते हैं
वो अपने कमरे में ,तस्वीर पर चढ़ा रहता है
जब भी उसको देखो बस हँसता रहता है
हमारा जीवन बहुत ज्यादा बदल जाता है
छोटी छोटी बातों पर अब झगड़ा नहीं होता
बाहर जाने के लिए कोई सवाल नहीं करता
ये ले के आ गयी हो ,वो ले के ले के आ गयी
पैसे बहुत उड़ाती हो ,जाने क्या ले आती हो
तरह तरह के उलाहनें नहीं करता अब कोई
कभी मैं तुनक जावूं तो मनाता नहीं अब कोई
खाने के टेबल पर भी एक प्लेट कम लगता है
हमारा जीवन बहुत ज्यादा बदल जाता है
धन्यवाद्
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post