Tumne Jo Mujhe Khud Se Door Kiya || तुमने जो मुझे खुद से दूर किया
तुमने जो मुझे खुद से दूर किया
मेरा तो पूरा जीवन ही बदल गया
मासूम सा दिल था जो बिखर गया
तुम्हारे लिए ही धड़कता था कभी
अभी भी ये धड़कता तो जरूर है
मगर ऐसा लगता है जान नहीं है
भरोसा था खुद से ज्यादा तुम पर
मुझे सच में नहीं पता था एक दिन
टूट जायेगा टूटे हुए कांच की तरह
अब लगता है सांसे तो चल रहीं हैं
मगर जीने का कोई अरमान नहीं है
तुमने जो मुझे खुद से दूर किया
बीच रास्ते में तन्हा कर छोड़ दिया
अकेली हो गयी मैं लोगों की भीड़ में
बहुत आसान था सब तुम्हारी खातिर
तुम्हें खैर जो करना था वो कर दिया
एक मासूम का नन्हा दिल तोड़ दिया
जो भी किया वो अच्छा तो नहीं किया
मगर मुझे बहुत कुछ सिखा तो दिया
सम्भाल ही लूंगी खुद को किसी तरह
जी भी लूंगी किसी भी हाल में अकेले
अब किसी को अपना नहीं पाऊंगी
किसी पर भरोसा नहीं कर पाऊंगी
जीवूंगी मगर मुस्कुरा नहीं पाऊंगी
तुमने जो मुझे खुद से दूर किया
मेरा तो पूरा जीवन ही बदल गया
धन्यवाद्
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post