Ek ladki ki duniya badal gayi II एक लड़की की दुनिया बदल गयी

 


मैं एक लड़की ही थी ,उछलती कूदती सी 

फिर कुछ ही दिनों बाद मैं बड़ी होने लगी 

लोगों ने कहा शादी कर दो ,उम्र हो गयी 

शादी हो गयी ,अब मैं एक बीबी बन गयी 

शर्माती हुई ,सहमी हुई एक बहु बन गयी 

फिर सबने कहा ,अब उछलना बंद करो 

अब इस सब की तुम्हारी उम्र गुजर गयी 

सासु माँ ने कहा ,मुझे दादी बना दो अब 

ननद जी ने कहा ,मुझे तो भतीजा चाहिए 

तो अब एक बच्चे की अम्मा भी बन गयी 

अब मैं नटखट बच्ची से सयानी बन गयी 

आज मैं यूँ ही बैठकर बस सोच रही थी 

लोग भी वैसे ही हैं ,समाज आज वही है 

बस एक छोटी गुड़िया अब बड़ी हो गयी 

लोग कहते गए और मैं सब करती गयी 

हर दूसरे दिन उनकी बातों में ढल गयी 

और एक लड़की की दुनिया बदल गयी 


धन्यवाद् 

सुनीता श्रीवास्तवा 






कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post