Sab Kahte Hain Rupya Paisa Sath Nahin Jata Jai II सब कहते हैं रुपया पैसा साथ नहीं जाता है


सब कहते हैं रुपया पैसा कभी साथ नहीं जाता है 

कोई नहीं बताता ,जीते जी कितना काम आता है 

 पैसे नहीं तो रोटी नमक खाने को कहाँ से आएगा 

काळा गोरा तन कैसे रंगीन कपड़ों से ढक पायेगा 

एक गिलास पीने का पानी भी तो पैसे से ही आता है 

कोई नहीं बताता ,जीते जी कितना काम आता है 

बच्चे की पढ़ाई ,माँ बाबा की दवाई कहाँ से लाएंगे 

माथे की बिंदिया ,पैरो के पायल कहाँ से आएंगे 

पैसे नहीं तो किसान चावल गेहूं कहाँ से उगाएंगे

पैरों में चप्पल ना पहनें तो कंकड़ ,कांटें चुभ जायेंगे 

वो पैरों का चप्पल जूता भी तो पैसे से ही आता है 

कोई नहीं बताता ,जीते जी कितना काम आता है

 चार ईंटों का मकान बनाना हो तो पैसे चाहिए 

 दो कमरे का फ्लैट भी लेना हो तो पैसे चाहिए 

जब तक जीवन है ये हम सबके बहुत काम आता है 

कोई नहीं बताता ,जीते जी कितना काम आता है 


धन्यवाद 

सुनीता श्रीवास्तवा 

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post