Tumahre Pass Kya Nahi Hai II तुम्हारे पास क्या नहीं है



कभी न सोचो ,तुम्हारे पास क्या नहीं है 

बल्कि एहसान मानो उस परमात्मा  का 

जिसने एक खूबसूरत जिंदगी दी है तुम्हें 

तुम आसमान में भी सुराख़ कर सकते हो 

अगर हसरत है तुम्हें कुछ कर गुजरने की 

गर कभी तकलीफ होती हो इस बात से 

कि तुम्हारे पास पहनने को जूते नहीं हैं 

तो उस शख्स पर जरूर गौर करना 

जिसके पास चलने को पैर ही नहीं हैं 

फिर भी वो हँसते हुए चल ही रहा है 

अपनी जरूरतों को  पूरी कर रहा है 

कभी मत सोचो तुम बहुत लाचार हो 

मजबूर हो ,तुम्हारे अंदर ही कुछ कमी है 

उस खुदा ने जितना दिया है ना तुम्हें 

उसका तहे दिल से शुक्रिया करो 

हमेशा उसमें ही खुश रहना सीखो 

अपनी काबिलियत से आगे बढ़ना सीखो 

एक दिन लोग खुद ये कहेंगे ,देखो उस  

"आज उस शख्स के पास क्या नहीं है "

धन्यवाद् 

सुनीता श्रीवास्तवा 

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post