मुझे शराबी बना दिया II Mujhe Sharabi Bana Diya


तेरी निगाह का कुछ असर ऐसा हुआ 

बिना पिए ही मुझे शराबी बना दिया 

होश में नहीं हूँ ,ऐसा कहने लगे हैं लोग 

तेरे नाम के चर्चे ने मुझे मवाली बना दिया 

गिरता पड़ता रहता हूँ तेरी ही गलियों में 

एक जरूरत एक ख़ुशी,बन गयी है 

तेरी नजरें अब मेरी जिंदगी बन गयी है 

 बेसुध सा रहता हूँ बस तेरे ही ख्यालों में 

 सोचता रहता हूँ कब दीदार हो जाये 

कभी  तो ख़तम ये इन्तजार हो जाये 

 पता पूछा करता हूँ तेरी सखियों से मैं 

शराफत को आज एक सवाली बना दिया 

तेरी निगाह का कुछ असर ऐसा हुआ 

बिना पिए ही मुझे शराबी बना दिया 


धन्यवाद् 

सुनीता श्रीवास्तवा 



कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post