शिकायत करना छोड़ दिया मैंने II Shikayat Kerna Chod Diya Maine

 




क्योकि शिकायत करना छोड़ दिया मैंने 

 पलट के जबाब भी नहीं देती अब मैं 

अब फर्क नहीं पड़ता किसी की बातों से 

क्योकि वकालत करना छोड़ दिया मैंने 

मैं बस अपना काम कर दिया करती हूँ 

जिसका जो मन होता है ,बोल जाता है 

मैं भी मुस्कुरा के सुन लिया करती हूँ 

लोगों ने जब मुझे समझना छोड़ दिया 

मैंने भी उनको समझाना छोड़ दिया 

सच कहूं बड़ा सुकून है आजकल  मुझे 

क्योकि नजाकत करना छोड़ दिया मैंने 

मगर फिर भी मेरे चर्चे बहुत हो रहे हैं 

कुछ अकडू बोलते हैं ,कुछ बद्तमीज 

कुछ ने बोला , बिलकुल बदल गयी हूँ मैं 

क्योकि शराफ़त करना छोड़ दिया मैंने 



धन्यवाद् 

सुनीता श्रीवास्तवा 




कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post