Apna Dard Kisi Se Mat Baanto || अपना दर्द किसी से मत बांटो
कभी भी अपना दर्द किसी से मत बांटो ,
बाँटना ही है तो बांटो सिर्फ अपनी मुस्कराहट।
तुम तकलीफ में हो ,किसी बात से परेशान हो ,
कभी लगने ना दो किसी को जरा सी भी आहट,
जैसे खुशियाँ बांटने से बढ़ नहीं पातीं ,
वैसे ही दुःख बाँटने से कभी कम नहीं होता ,
मुश्किलें आयीं हैं तो जाएँगी जरूर एक दिन ,
तुम बस उनसे लड़ने की रखो अपनी हिम्मत।
तुम्हारी तकलीफें सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी हैं ,
अकेले ही सुलझाने की डाल लो आदत।
धन्यवाद्
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post