Kal Ke Liye Mat Talo || कल के लिए मत टालो



आज से अभी से शुरू कर  डालो ,

अपना कोई भी काम कल पे मत टालो, 

क्योंकि कल फिर अगला कल बन जाता है. 

फिर आपका काम भी आगे टलता जाता है. 

और धीरे धीरे वो आँखों से ओझल हो जाता है. 

तो अपनी आदत अभी इसी वक्त बदल डालो ,

आगे बढ़ो प्रतिक्रिया करना शुरू करो 

और अपनी दुनिया बदल बदल डालो। 

धन्यवाद

सुनीता श्रीवास्तवा 



 



कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post