Ek Din Jaroor Pura Hoga || एक दिन जरूर पूरा होगा
सच कहते हैं की कोई काम एक दिन में पूरा नहीं होता ,
मगर ये भी सच है की , अगर निरन्तर करते रहें तो ,
एक दिन जरूर पूरा होगा।
सच कहते हैं कि बार बार चढ़ रहे हो , और फिर भी गिर रहे हो ,
तो छोड़ दो , रुक जाओ और रास्ता बदल लो ,
मगर ये भी सच है की, गिर के बारम्बार चढ़ने वाला ,
एक दिन अपनी ऊंचाईयां जरूर चढ़ेगा।
सच कहते हैं की लोग हौसला गिराते भी हैं और बढ़ाते भी हैं
मगर ये भी सच है की,अपनी खुदी को खुद बुलंद करने वाला
एक दिन सफल जरूर बनेगा।
धन्यवाद्
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post