Agle Pal Kya Hoga || अगले पल क्या होगा

अगले पल क्या होगा  पता नहीं है, 

लोग चिंता करते हैं कल की 

भाग रहे हैं सिर्फ पैसों के पीछे 

छोड़ छोड़ के अपने लोगों को'

 आज घर से निकले तो कल 

आगमन होगा या नहीं, पता नहीं ,

आज सोये तो कल जागरण 

होगा या नहीं ,पता नहीं ,

फिर भी लोग एक दूजे से 

भावना रखते हैं सिर्फ छल की ,

मैं बस ये कहना चाहती हूँ ,

खुश रहो, जी भर के जियो ,

खुद भी उल्लास में रहो और

दूसरों को भी खुशियां दो ,

कब कौन अलविदा कह दे ,

आज है कल विदा कह दे 

इसलिए सिर्फ प्यार बांटो और 

रखो भावना  मन में निश्छल की 


धन्यवाद् 
सुनीता श्रीवास्तवा 









कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post