Kaun Bura Hai || कौन बुरा है
कोई कहता हिन्दू बुरे होते हैं ,
कोई कहता बुरा मुसलमान ,
पंजाबी ऐसा करते हैं ,मराठी वैसा करते हैं ,
कोई कहते पंडित बड़े मतलबी ,
तो कोई बोले कायस्थ बड़े मगरूर ,
किसी की नजर में ईसाई घमंडी ,
कोई बोले बंगाली होते गलत ,
सब एक दूजे को ऊँगली दिखाते हैं
जैसे खुद को सही लगे ,उतना ही सोच पाते हैं
कोई खुद की कमियां नहीं देखता ,
ना अपनी कोई गलती स्वीकरते हैं।
मुझे समझ नहीं आता , वास्तव में बुरा है कौन ?
बहुत समझाया खुद को खुद से
तो कुछ कुछ समझ आया ,
कि हिन्दू ,पंजाबी ,पंडित या मुसलमान ,
है सब एक ही सामान ,
ना कोई जाति बुरी ,ना कोई धर्म बुरा ,
अगर करें सब एक दूजे का सम्मान
धन्यवाद्
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post