Banawo Apni Pahchaan || बनाओ अपनी पहचान
तुम्हे जाने लोग सिर्फ तुम्हारे ही नाम से ,
कुछ ऐसी बनाओ दुनिया में अपनी पहचान .
बनो बहादुर ,लड़ो सभी कठिनाईयों से ,
चाहे लोग निंदा करें , या करें अपमान।
लोग बातें भी बनाएंगे , हंसी भी उड़ाएंगे ,
कुछ लोग हाथ भी खींचेंगे ,टांग भी अड़ाएंगे ,
तुम बस रुको नहीं ,झुको नहीं ,चलते रहो ,
जब तक मिले नहीं तुम्हें अपना मान सम्मान।
निखार जाओ कुछ इस तरह से अपने जीवन में ,
जो भी देखे मिले तुमसे ,तुमपे करे अभिमान
तुम्हे जाने लोग सिर्फ तुम्हारे ही नाम से ,
कुछ ऐसी बनाओ दुनिया में अपनी पहचान .
धन्यवाद्
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post