Rakhi Ka Tyohaar || राखी का त्यौहार
भाई बहन का प्यार , है ये राखी का त्यौहार
रहे सलामत भाई उसका ,बहना करे मनुहार
रेशम की सुन्दर धागे ,भाई के कलाई पर बांधे
सुन्दर थाल आरती के बहना के हाथों में साजे
करे उपवास भाई खातिर,जब तक राखी ना बाँधे
हो ररहती है दोनों के बीच खट्टी मीठी तकरार
भाई बहन का प्यार , है ये राखी का त्यौहार
सजा के कलाई पर राखी ,भाई भी इतराता है
अछत रोली का टीका बहना से लगवाता है
हंसीं ठिठोली कर के बहना रानी को चिढ़ाता
खुद से ज्यादा बहना करती है उसको प्यार
रहे सलामत भाई उसका ,बहना करे मनुहार
भाई बहन का प्यार , है ये राखी का त्यौहार
धन्यवाद
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post