Gaawan || गांव




 पीपल के पत्ते और निमियाँ की छांव 

ऐसा सुन्दर सा है हमारा प्यारा  गांव 

गेहूं धान के लहलहाते हुए फसल 

जामुन आम के झूमते हुए पेड़ पालो 

जहां की हर सुबह हो प्यारी और प्यारी हो हर शाम 

ऐसा सुन्दर सा है हमारा प्यारा  गांव 

वो पेड़ों के नीचे बिछते लकड़ी के खाट 

गायों की बाणी का सरगम, चिड़ियों के सुरीले तान 

ऐसा सुन्दर सा है हमारा प्यारा  गांव 





धन्यवाद् 

सुनीता श्रीवास्तवा 

1 टिप्पणी:

Thanks For Reading This Post