Himmat II हिम्मत
बड़े बुजुर्गो ने फ़रमाया है हिम्मते मरदा मददे खुदा ,
जिसने दिखाई हिम्मत , उसकी बदल गयी किस्मत।
वरना जिंदगी में काम न करने के बहाने बहुत है,
जिंदगी में अगर कुछ करना है तो कदम बढ़ावो ,
ऊँचे नीचे रास्तों पर भी ,बस चलते जाओ
हिम्मत है तो छू लोगे आसमान की उंचाईयों को ,
वरना फिर सुनने को दुनिया के ताने बहुत है।
बदल दो रुख हवाओं का ,लड़ जाओ हालातो से ,
समय कैसा भी हो जीवन में, बस तुम हिम्मत दिखावो।
करो जुनून कुछ कर गुजरने की ,
वरना ग़म के तराने बहुत है।
करोगे हिम्मत तो बदल जाएगी जिंदगी ,
खुदा भी बोलेगा तुमसे एक दिन,
तुम्हारे लिए तो तो तरक्की के खजाने बहुत है..
धन्यवाद
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post