Main Budha Hone Laga Hun II मैं बूढ़ा होने लगा हूँ
मैं फिर से एक छड़ी ले के चलने लगा हूँ
हाँ,अब मैं थोड़ा थोड़ा बूढ़ा होने लगा हूँ
चलते चलते फिर से लड़खड़ा जाता हूँ
खुद से अपने पैरों पर खड़ा होने लगा हूँ
हाँ,अब मैं थोड़ा थोड़ा बूढ़ा होने लगा हूँ
मुझे याद है ,जब मैंने चलना सीखा था
चलते चलते जब मैं थोड़ा लड़खड़ा जाता
फिर से कोई सहारा ले के खड़ा हो जाता
इन सब में कोई सामान गिर जाता था'
कभी कुछ बिखर जाता तो कभी टूट जाता
आज फिर से मैं थोड़ा बच्चा बनने लगा हूँ
हाँ,अब मैं थोड़ा थोड़ा बूढ़ा होने लगा हूँ
कान से थोड़ा कम सुनाई देता है आजकल
आँख से भी धुंधला धुंधला दिखने लगा है
फिर से इशारों में बातें समझने लगा हूँ
हाँ,अब मैं थोड़ा थोड़ा बूढ़ा होने लगा हूँ
धन्यवाद्
सुनीता श्रीवास्तवा
कोई टिप्पणी नहीं
Thanks For Reading This Post