Her Kisi Ki Hai Apni Ahmiyat || हर किसी की है अपनी अहमियत



इस जिंदगी में हर किसी की है अपनी अहमियत,

हर कोई है जरूरी एक दूजे के लिए हमेशा ,

हर कोई अपने आप में है एक शख्सियत।

मजदूर को बिल्डर की ,बिल्डर को मजदूर की ,

कम्पनी को कर्मचारी की ,कर्मचारी को कंपनी की ,

 नौकर को मालिक की ,मालिक को नौकर की ,

सुबह को उगते सूरज की ,रात को चाँद तारे की ,

झाड़ू को सफाईवाले की ,फूलों को माली की ,

हर किसी को ,हर किसी की है जरूरत। 

हर कोई है जरूरी एक दूजे के लिए हमेशा ,

हर कोई अपने आप में है एक शख्सियत।

इस जिंदगी में हर किसी की है अपनी अहमियत।


धन्यवाद् 
सुनीता श्रीवास्तवा 


कोई टिप्पणी नहीं

Thanks For Reading This Post